Sarkari Disha

UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024 [Hindi, English]

Posted 16 January 25, 10:50 am
UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024

The candidates need to study the syllabus before starting the preparation for the UPSSSC Junior Assistant Syllabus exam pattern 2024, To get good marks in the examination, Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission applicants can start their preparation as per the syllabus from today itself. They can have an idea of what type of topics and questions will be asked in the exam. UPSSSC Junior Assistant JA, Junior Clerk, Assistant Grade III syllabus 2024, details of each topic from each section of the exam are described in the article, Bookmark the article for more information.

UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024

[Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)]

(Advt. No. 08-Exam/2023)

[Total: 5512 Post]

UPSSSC JA Syllabus Overview:-

Origination Name Uttar Pradesh Subordinate Service Selection Commission (UPSSSC)
Name of Post Junior Assistant, Junior Clerk, Assistant Grade III
No. of Vacancy 5512 Posts
Selection Process Written Exam/ Typing Test/ Document Verification
Application Submission 12 Sep 2023 to 03 Oct 2023
Language of Exam Hindi/ English
Mode of Exam Offline
Duration of Exam 02 Hours
Maximum Marks 100 Marks
Negative Marking Deduction of ¼ (25%)
UPSSSC JA  Exam Date Announce Soon
UPSSSC Official Website upsssc.gov.in

Junior Assistant Exam Pattern 2024:

Examination scheme and syllabus for written examination-

Junior Assistant JA/Junior Clerk/Assistant Level-III. Examination scheme and syllabus of written examination for selection on vacant posts of UPSSSC.

  • लिखित परीक्षा एक पाली की होगी, जिनमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 तथा समयावधि दो घण्टा होगी। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा। लिखित परीक्षा हेतु ऋणात्मक अंक (नेगेटिव मार्किंग) दिए जायेंगे, जो प्रत्येक गलत उत्तर पर उस प्रश्न के पूर्णांक का ¼ अर्थात 25 प्रतिशत अंक होंगे।

परीक्षा योजना

क्रमांक विषय प्रश्नों की संख्या निर्धारित कुल अंक समयावधि
भाग-1 परिज्ञान और लेखन योग्यता 30 30 120 मिनट (दो घण्टा) की अवधि का संयुक्त प्रश्न पत्र
भाग-2 सामान्य बुद्धि परीक्षण 15 15
भाग-3 सामान्य जानकारी 20 20
भाग-4 कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान 15 15
भाग-5 उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी 20 20
योग 100 100
  • नोट उपर्युक्त परीक्षा हेतु निगेटिव मार्किंग (ऋणात्मक अंक) दिये जाने का प्राविधान है, जो सही प्रश्न के अंक का 25 प्रतिशत अर्थात ¼ होगी।

UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024:

भाग-1 हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता

  • उम्मीदवारों से हिन्दी भाषा का ज्ञान तथा उनके समझ एवं लेखन की योग्यता के परीक्षण हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे। (यह प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद, 0प्र0 के इण्टरमीडिएट परीक्षा के स्तर का होगा)

भाग-2 सामान्य बुद्धि परीक्षण

  • इस परीक्षण का उद्देश्य किसी नई परिस्थिति के समझने उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण तथा पहचान करने तथा तर्क करने की योग्यता को मापना है। इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न होंगे जो अनुदेशों को समझने, संबंधों, समानताओं तथा संगतताओं का पता लगाने, निष्कर्ष निकालने और इसी प्रकार की बौद्धिक क्रियाओं पर आधारित होंगे।

भाग-3 सामान्य जानकारी

  • प्रश्न पत्र का यह भाग उम्मीदवारों की चारों ओर के वातावरण के बारे में उसकी सामान्य जानकारी तथा समाज में उसके इस्तेमाल के बारे में उसकी योग्यता के आंकने के लिए है। इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न भी रखे जायेंगे जिनसे ऐसी समसामयिक घटनाओं तथा प्रतिदिन दृष्टिगोचर होने तथा अनुभव में आने वाले तथ्यों जिनमें ऐतिहासिक एवं भौगोलिक तथ्य भी सम्मिलित हो सकते हैं (विशेष कर भारत से संबंधित) एवं उनके वैज्ञानिक पहलुओं का ज्ञान आंका जा सके, जिसकी किसी भी शिक्षित व्यक्ति से आशा की जा सकती है।

भाग-4 कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान

  • प्रश्न पत्र के इस भाग में उम्मीदवारों से कम्प्यूटर एवं सूचना तकनीकी का परिचय, हार्डवेयर, साफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्रेडशीट, मेल, सोशल नेटवर्किंग, गवर्नेस की जानकारी, डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग, इण्टरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का परिचय, भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा का अवलोकन, वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व तथा कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टीफिशियल इंटेलिजेन्स, बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, इण्टरनेट ऑफ थिंग्स) पर आधारित एवं इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।

भाग-5 उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी

  • प्रश्न पत्र के इस भाग में उम्मीदवारों से उत्तर प्रदेश का विशिष्ट ज्ञानइतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला, त्योहार, लोक नृत्य, साहित्य, क्षेत्रीय भाषायें, विरासत, सामाजिक रीतिरिवाज और पर्यटन, भौगोलिक परिदृश्य एवं पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, मिट्टी, वन, वन्यजीव, खान और खनिज, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यवसाय और रोजगार, राजव्यवस्था एवं प्रशासन तथा समसामयिक घटनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियों पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे।

लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में विशेष नोट

  • कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर।।। की लिखित परीक्षा हेतु विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों, अंतिम कटऑफ अंक/परसेंटाइल स्कोर (दशमलव के 02 स्थान तक) धारित करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए, को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किया जाएगा।

यदि परीक्षा एक से अधिक पालियों/ दिवस में आयोजित की जाती है तो अभ्यर्थियों के तुलनात्मक मूल्यांकन हेतु स्कोर के Normalization की प्रक्रिया लागू होगी।

UPSSSC Junior Assistant Typing Test 2024:

टंकड़ परीक्षा – द्वितीय चरण टंकण परीक्षा कम्प्यूटर/लैपटाप पर होगी, जो अर्हकारी प्रकृति की होगी । (केवल ऐसे अभ्यर्थियों के लिए चयन के लिए विचार किया जायेगा, जिन्होंने, यथा स्थिति टंकण के लिए विहित न्यूनतम गति प्राप्त कर ली हो।)

  • Typing Test will be Qualify in Nature.
  • Typing Test Speed: English- 30 w.p.m. or Hindi – 25 w.p.m.
  • Typing Test Time Duration: 05 Minutes For Hindi & English Language Typing.
  • Typing Font: Anyone From (Krutidev & Mangal) Font.

UPSSSC Junior Assistant Document Verification 2024:

लिखित परीक्षा, टाइपिंग टेस्ट राउंड में सभी योग्य उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेजों के सत्यापन के लिए निर्दिष्ट तिथि और स्थान/स्थान पर उपस्थित होना होगा, जो उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा तय किया गया है।

UPSSSC Junior Assistant Syllabus Important Links:

12/09/2023 Download UPSSSC Junior Assistant Syllabus 2024 (PDF) Hindi | English
12/09/2023 Apply Online Form Click Here
04/08/2023 Download Advertisement Click Here
Official Website Click Here
Join Sarkari Disha Channel Whatsapp | Telegram

Disclaimer: Candidates are advised to refer to the official notification (Advt) for precise details and updates.
Android App Join Facebook Join Whatsapp Join Telegram