Sarkari Disha

RSMSSB Stenographer/ PA Gr-II Syllabus 2024

Posted 11 July 24, 2:44 pm
RSMSSB Stenographer Syllabus 2024

Rajasthan Stenographer Syllabus 2024 Check Rajasthan RSMSSB Stenographer/ PA Gr-II Exam Pattern Download Detailed Syllabus Rajasthan Staff Selection Board RSSB Stenographer Exam Pattern for Rajasthan Stenographer/ PA Gr-II Recruitment Download Topic Wise Detailed Syllabus of Rajasthan Stenographer Post

  PRINT THIS PAGE  

RSMSSB Stenographer Syllabus 2024

[Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) | RSMSSB]

(RSMSSB Rajasthan Stenographer /Personal Asst. Gr-II Syllabus/ Exam Pattern 2024)

(Advt. no. 07/2024)

[Total: 474 Post]

WWW.SARKARIDISHA.COM

RSMSSB Stenographer, PA Vacancy 2024 Overview:

Authority Rajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Article Name RSMSSB Stenographer/ PA Syllabus 2024
Post Name Stenographer | PA
Total Vacancies 474 Posts
Application Form Start Date 29/02/2024
Last Date to Apply 29/03/2024
Number of Question 150
Maximum Marks 100
Exam Duration 03 Hour
Negative Marking. There Will Be No Negative Marking
Selection Process Written Exam (OMR)
Type of Article Syllabus
RSMSSB Portal rsmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB Rajasthan Stenograph/ PA Gr-II Exam Pattern 2024:

Scheme of examination for recruitment to the posts of Speed RSMSSB Stenographer/Personal Assistant Grade II Syllabus 2024:-

The following question papers will be included in the competitive examination and each question paper will have the marks shown in front of it, i.e.:

Step-1

Question Paper Subject Exam Duration Marks
01 General Knowledge, Daily Science 03 Hour 50
General knowledge of Rajasthan 50
02 General Hindi and English 03 Hour 100

Step-2: Candidates will be able to choose any one option from the following two question papers:-

Question Paper Subject Exam Period Marks
01 English Stenographer Test
(The test will be dictation of 100 words per minute)
10 Minute 100
Transcription and typing of dictation passages in English on a computer 60 Minute
02 Hindi stenographer test (The test will be of dictation at 100 words per minute) 10 Minute 100
Transcription of dictation passage in Hindi on a computer and typing 70 Minute

RSMSSB Stenographer Syllabus explanation:-

  1. प्रश्नपत्रों का स्तर वह होगा जो राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी परीक्षा का है। परीक्षा के प्रत्येक प्रश्न पत्र का पाठ्यविवरण और विस्तार ऐसा होगा जो बोर्ड द्वारा समयसमय पर विहित किया जाये और अभ्यर्थियों को उसकी सूचना नियत समय के भीतर, ऐसी रीति से दी जायेगी जो बोर्ड उचित समझे।
  2. प्रतियोगी परीक्षा दो चरणों, चरण । और चरण 11 में आयोजित की जायेगी। चरण। के समस्त प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  3. बेंचमार्क निर्योग्यता वाले व्यक्तियों की दशा में, यदि अभ्यर्थी द्वारा ऐसा वांछनीय हो, बोर्ड द्वारा विनिश्चित नियमों के अनुसार चरण। की परीक्षा में लेखक की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। तथापि, बैंचमार्क निर्योग्यता वाले व्यक्तियों को चरण ।। परीक्षा में आशुलिपिक परीक्षण में लेखक की सुविधा अनुज्ञेय नहीं होगी।
  4. आशुलिपि परीक्षण के लिये बोर्ड कम्प्यूटर और आशुलिपि पुस्तिका उपलब्ध करायेगा। किसी भी अभ्यर्थी को स्वयं का कीबोर्ड लाने के लिये अनुज्ञात नहीं किया जायेगा। तथापि, बैंचमार्क निर्योग्यता वाले व्यक्तियों में के प्रवर्ग अंधता और अल्प दृष्टिको आशुलिपि श्रुतिलेख लेने के लिये स्वयं की स्लेट / मशीन लाने के लिये अनुज्ञात किया जायेगा।
  5. चरण– II परीक्षा में बैंचमार्क निर्योग्यता वाले व्यक्तियों को, कम्प्यूटर पर श्रुतिलिखित गद्यांश के प्रतिलेखन और टंकण के लिये परीक्षा के 15 मिनट का प्रतीकरात्मक समय दिया जाएगा।
  6. चरण 11 में प्रवेश पाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या से संबंधित उपबंधों और प्रत्येक चरण उत्तीर्ण होने के मानक, इन नियमों के नियम-29 के उपनियम (1) के अनुसार होंगे। परन्तु यह कि :- (i) परीक्षा के माध्यम से वर्ष में भरी जाने वाली रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के 15 गुना के अध्यधीन रहते हुए, चरण। के प्रत्येक प्रश्नपत्र में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को ही चरण– II में प्रवेश दिया जायेगा किन्तु उक्त रेंज में, सगस्त ऐसे अभ्यर्थियों को ही चरण– II में प्रवेश दिया जायेगा किन्तु उक्त रेंज में, समस्त ऐसे अभ्यर्थियों जिन्होने किसी निम्नतर रेंज के लिये वही अंक अर्जित किये है, जो बोर्ड नियत किये जायें, को चरण 11 में प्रवेश दिया जायेगा। (ii) जहां बोर्ड की यह राय हो कि, चरण– II में उपस्थित होने के लिये साधारण मानक के आधार पर आरक्षित प्रवर्ग के अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं है तो, ऐसे आरक्षित प्रवर्ग के अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिये बोर्ड द्वारा शिथिलता मानक लागू किया जा सकेगा ताकि चरण– II में उपस्थित होने के लिये उस प्रवर्ग के अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध हो। इस प्रयोजन के लिये, रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के 15 गुना तक की विचार की समय सीमा शिथिलता रहेगी। तथापि, चरण– II के लिये इस प्रकार अतिरिक्त रूप से अर्हित अभ्यर्थी केवल अपनेअपने प्रवर्गों के लिये आरक्षित पदों पर चयन के लिये पात्र होंगे। (iii) बोर्ड, किसी ( ऐसे अभ्यर्थी की सिफारिश नहीं करेगा जिसने शीघ्रलिपिक/निजी सहायक ग्रेड-II के पद के लिये, प्रतियोगिता परीक्षा के चरण– II में वैकल्पिक प्रश्नपत्र में 20% से अधिक भूल/गलती की हो। तथापि, अनुसूचित जातियों / अनुसूचित जनजातियों प्रवर्ग के अभ्यर्थियों को, चरण 11 में वैकल्पिक प्रश्न पत्र में अधिकतम अनुज्ञात भूल/ गलती में, 5% तक शिथिलकरण किया जायेगा। (iv) यदि बोर्ड का यह समाधान हो जाये कि, किसी भी प्रवर्ग में पर्याप्त संख्या में अभ्यर्थी उपलब्ध नहीं है तो बोर्ड, चरण– II में अधिकतम अनुज्ञात भूल/ गलती को 5% तक और शिथिल कर सकेगा।
  7. परीक्षा के चरण-1 और चरण 11 में किसी अभ्यर्थी द्वारा प्राप्त अंक उनके अंतिम योग्यता कम को अवधारित करने के लिये गिने जायेंगे।
  8. जो अभ्यर्थी हिन्दी में आशुलिपि परीक्षण का विकल्प चुनते है उनसे उनकी नियुक्ति के पश्चात् अंग्रेजी आशुलिपि और विपर्ययेन, सीखने की अपेक्षा की जायेगी और परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी के कौशल परीक्षण के माध्यम पर विचार किये बिना, कार्यालय की कृत्यात्मक आवश्यकता के अनुसार अभ्यर्थियों को अंग्रेजी / हिन्दी के शीघ्रलिपिक / निजी सहायक ग्रेड-II के रूप में कार्य करना होगा।
  9. बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये जाने के संबंध में अभ्यर्थी से पुष्टि करवाये जाने हेतु ओ.एम.आर.उत्तरपत्रक में पाँचवा विकल्प के संबंध में निम्नलिखित विशेष निर्देश लागू किये गये है :-

RSMSSB Stenographer/ PA Syllabus 2024 (Paper-1):

Pattern of Question Papers:

  • Objective Type Question Paper.
  • Maximum Marks: 100
  • Number of Question: 150
  • Duration of Paper: 3 Hour.
  • All Question Carry Equal Marks.
  • There Will Be No Negative Marking.

(सामान्य ज्ञान, दैनिक विज्ञान और राजस्थान का सामान्य ज्ञान)

सामान्य ज्ञान और दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE):-

  1. राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय मुद्दे समसामयिक घटनाएँ एवं तथ्य, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रमुख संगठन एवं संस्थाएँ।
  2. भारत का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन भारत की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधन, वन्यजीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, प्रमुख उद्योग एवं आर्थिक विकास।
  3. तत्य, यौगिक एवं मिश्रण (Elements, compounds and mixtures)
  4. भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन ( Physical and Chemical Changes);
  5. धातु एवं अधातु (Metals and non-metals)
  6. अम्ल, क्षार एवं लवण (Acid, base and salts), ब्लीचिंग पाउडर (Bleaching powder), खाने का सोडा (Baking powder),
  7. प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of paris), साबुन एवं अपमार्जक (Soaps and detergents)। प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम (Reflection of light and its laws); लेंस के प्रकार (Types of lenses); मानव आँख (Human eye) I
  8. विद्युत धारा (Electric current), ओम का नियम (Ohm’s law), विद्युत विभव (Electric potential), विद्युत धारा का तापीय प्रभाव (Heating effect of electric current), विद्युत मोटर (Electric Motor)
  9. मानव मस्तिष्क (Human brain), हार्मोन्स (Harmones), मानव रोग कारण एवं निवारण (Human disease – Causes and cures)
  10. जन्तुओं एवं पादपों का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals and plants)
  11. बायो मास (Bio-mass), ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत (Sources of energy), पारिस्थितिक तन्त्र (Ecosystem), मेन्डेल के आनुवंशिता के नियम (Mendal’s law of inheritance), गुणसूत्र (Chromosomes)

राजस्थान का सामान्य ज्ञान:-

  1. राजस्थान का भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन राजस्थान की भौतिक दशाएँ, प्रमुख भौतिक विभाग, वनस्पति एवं मृदा, प्राकृतिक संसाधनखनिज, वन, जल, पशु, जीव एवं संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण।
  2. राजस्थान में कृषि एवं सामाजिकआर्थिक विकास राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, लघु उद्योग, हस्तशिल्प, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न आर्थिकसामाजिक योजनाएँ एवं कार्यक्रम, प्रमुख उद्योग, ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत, राजस्थान की जनसंख्या (2011), पंचायती राज एवं उनकी भूमिका।
  3. राजस्थान का इतिहास प्राचीन सभ्यताएँ, मध्यकालीन राजस्थान के उज्ज्वल पक्ष, राजस्थान की रियासतें एवं ब्रिटिश संधियाँ, 1857 एवं राजस्थान, किसान एवं जनजाति आन्दोलन, प्रजामण्डल आन्दोलन, एकीकृत राजस्थान, महिलाओं की राजनीतिक चेतना के विकास में भूमिका।
  4. राजस्थान की संस्कृति एवं विरासत राजस्थान के प्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक स्थल, लोक साहित्य, लोक कला, लोक नाट्य, लोक देवीदेवता, लोक संगीत, लोक वाद्य, लोक नृत्य, मेले, त्योहार, रीतिरिवाज, आभूषण, मध्यकालीन राजस्थान में जल संसाधन, राजस्थान के प्रमुख किले, मन्दिर एवं हवेलियाँ, सन्त एवं सूफी सन्त, राजस्थान की चित्र शैलियों, पर्यटन, विरासत संरक्षण के उपाय।

RSMSSB Stenographer, PA Syllabus 2024 (Paper-2):

Pattern of Question Papers:

  • Objective Type Question Paper.
  • Maximum Marks: 100
  • Number of Question: 150 (General Hindi-75 Question & General English-75 Question)
  • Duration of Paper: 3 Hour.
  • All Question Carry Equal Marks.
  • There Will Be No Negative Marking.

सामान्य हिन्दी:-

  • सन्धि और संधि विच्छेद ।
  • समास, भेद, सामासिक पदों की रचना व विग्रह ।
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय ।
  • विलोम शब्द एवं अनेकार्थक शब्द।
  • विराम चिन्ह
  • ध्वनि एवं उसका वर्गीकरण।
  • पारिभाषिक शब्दावली (अंग्रेजी भाषा के पारिभाषिक शब्दों के समानार्थक शब्द)
  • शब्द शुद्धि (अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण)
  • वाक्य शुद्धि (अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण)
  • मुहावरे एवं लोकोक्तियाँ
  • पत्र एवं उसके प्रकार कार्यालयी पत्र के प्रारूप के विशेष संदर्भ में।

GENERAL ENGLISH:

  • Use of Articles and Determiners.
  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Voice: Active and Passive.
  • Narration: Direct and Indirect.
  • Use of Prepositions.
  • Translations of Ordinary/Common English Sentences into Hindi and vice-versa.
  • Synonyms and Antonyms.
  • Comprehension of a given passage.
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Letter writing: Official, Demi Official, Circulars and Notices.

Note: Questions on letter writing will also be objective regarding the structure of a letter

Rajasthan RSMSSB Stenographer/PA Syllabus Exam Instructions:

  1. प्रत्येक प्रश्न के 05 विकल्प A, B, C, D, E. अंकित रहेगें। उनमें से अभ्यर्थी को केवल एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर दर्शाने हेतु करना होगा। Each question has five options marked as A, B, C, D, E. You have to darken only one circle (bubble) indicating the correct answer on the Answer Sheet using BLUE BALL POINT PEN.
  2. प्रत्येक प्रश्न के लिये विकल्पों में से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा। It is mandatory to fill only one of the options for each question.
  3. यदि अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न को हल नहीं किया है तो उसके लिये पाँचवा विकल्प E को गोला गहरा करना होगा। यदि पाँचों विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया जाता है तो ऐसे प्रत्येक प्रश्न के 1/3 अंक घटाये जावेगें । If you are not attempting a question then you have to darken the circle ‘E’. If none of the five circles is dark end, one third (1/3) part of the marks of question shall be deducted.
  4. प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिश्चत करना होगा कि उसने प्रत्येक प्रश्न का एक गोला गहरा भर दिया है। इस हेतु निर्धारित समय के बाद अभ्यर्थी को 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जावेगा। After solving question paper, candidate must ascertain that he she has darkened one of the circles (bubbles) for each of the question. Extra time of 10 minutes beyond scheduled time, is provided for this.
  5. जिस अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नो को किन्ही पाँच गोलों में से गहरा नहीं भरने पर उसे अयोग्य किया जावेगा। A candidate who has not darkened any of the five circles in more than 10% question shall be disqualified.

How To Download RSMSSB Stenographer Syllabus 2024:

  • Visit the official website of the Rajasthan Subordinate and Ministerial Services Selection Board (RSMSSB) https://rsmssb.rajasthan.gov.in/.
  • See the “RSMSSB Stenographer Recruitment Advertisement” or “Syllabus” section on the homepage.
  • See Notification for Stenographer Recruitment Exam. It should contain details about the course.
  • Click on the notification link to open it. The syllabus should be mentioned in the notification.
  • You can either read the syllabus online or download the notification as PDF for future reference.
  • If you specifically want to download a course, look for a separate link or section within the notification that mentions course download.
  • Click on the rsmssb stenographer syllabus 2024 download link to save the PDF file in your device.
  • Open the downloaded file to view the syllabus and start preparing for RSMSSB Stenographer Exam..

Important Links:

29/02/2024 Apply Online Form Click Here
26/02/2024 Download Syllabus (PDF) Click Here
26/02/2024 Download Advertisement Click Here
Official Website Click Here
Join Sarkari Disha Channel WhatsappTelegram

Android App Join Facebook Join Whatsapp Join Telegram