Sarkari Disha

Rajasthan RSSB Livestock Assistant Syllabus 2025

Posted 1 February 25, 1:28 pm
Rajasthan RSSB Livestock Assistant Pashudhan Sahayak Syllabus 2025

The Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) RSMSSB has released the syllabus and exam pattern in Hindi, and English for the Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Recruitment 2025. Candidates aiming for this position should familiarize themselves with the detailed syllabus pdf download to prepare effectively.

Rajasthan RSSB Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Syllabus 2025

[Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) | RSMSSB Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Exam Syllabus & Pattern 2025]

(Advt No. : 15/2024)

[Total: 2041 Post]

WWW.SARKARIDISHA.COM

Rajasthan RSSB Livestock Assistant Syllabus 2025 Summary:

Authority Rajasthan Staff Selection Board (RSSB)
Exam Name Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak)
Exam Mode Computer Based Test (CBT)
Total Question 150 (Objective Type)
Total Marks 150
Exam Duration 03 Hour
Negative Marking 1/3 mark will be deducted for each incorrect answer
Type of Article Syllabus
RSSB Portal Rssb.rajasthan.gov.in

RSSB Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Exam Pattern:

Question Paper No. of Question Total Marks Time
भाग:- राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा और विरासत, राजस्थान का भूगोल, राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था, राजस्थान की अर्थव्यवस्था, दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE), कम्यूटर का सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाएं। 50 150 03 Hour
भाग:- VETERINARY SCIENCE 100

नोट:-

  1. प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न होगें तथा सभी प्रश्नों के अंक समान होगें।
  2. परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित उत्तीर्णाक अंक 40 प्रतिशत है। इससे कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगें।
  3. किसी प्रश्न के गलत उत्तर के लिए परीक्षार्थी के प्राप्तांकों में से उस प्रश्न के पूर्णांक का एकतिहाई (1/3) अंक काटा जावेग।

Rajasthan Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Syllabus 2025:

[भाग-अ]

1- राजस्थान का इतिहास, कला, संस्कृति, साहित्य, परम्परा, और विरासत

  • प्राचीन सभ्यताए कालीबंगा, आहड़, गणेश्वर, बालाथल और बैराठ।
  • राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं, प्रमुख राजवंश, उनकी प्रशासनिक एवं राजस्व व्यवस्था, सामाजिक सांस्कृति आयाम।
  • स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएंकिले एवं स्मारक, कलाएं, चित्रकलाएं और हस्तशिल्प।
  • राजस्थान में स्वतंत्रता आंदोलन, राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आंदोलन
  • राजस्थान का एकीकरण।
  • लोक भाषाएं (बोलियां) एवं साहित्य।
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य।
  • सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियां।
  • मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।

2- राजस्थान का भूगोल

  • राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूर जलवायु दशाएं, वनस्पति, मृदाए, नदियां, बाघ, झीले। राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज सम्पदा, वन सम्पदा, जलसंसाधन, पशु सम्पदा, वन्य जीव अभ्यारण्य एवं संरक्षण। जनसंख्या वृद्धि, घनत्व, साक्षरता एवं लिंगानुपात| प्रमुख जनजातियां | राजस्थान में पर्यटन.

3- राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय राजनीतिक व्यवस्था

  • भारतीय संविधान की प्रकृति, प्रस्तावना उद्‌देशिका), मौलिक अधिकार, राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्तव्य।
  • राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल, मुख्यमंत्री, राज्य विधानसभा, उच्च न्यायालय, राजस्थान लोक सेवा आयोग, राज्य निर्वाचन आयोग, राज्य सूचना आयोग, राज्य मानम अधिकारी आयोग, राज्य का मुख्य सचिव, जिला प्रशासन।
  • स्थानीय स्वशासन एवं पंचायतीरुज।

4- राजस्थान की अर्थव्यवस्था

  • राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास राजस्थान की प्रमुख फसले, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंगाई परियोजनाएं, मरू भूमि के विकास संबंधी परियोजनाएं, हस्तशिल्प उद्योग, बेरोजगारी, सूखा और अकाल।
  • राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम (MNREGA), विकास संस्थाएं, लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थाएं, पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका।

5- दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE)

  • 1. मीतिवा एवं रासायनिक परिवर्तन (Physical and Chemical Changes); ऑक्सीकरण एवं अपचयन कियाएं (Oxidation and reduction reaction), उत्प्रेरक (Catalysts)
  • धातु अधातु एवं इनके प्रमुख रौगिक (Metals, non-metals and their important compounds); सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौनिक (Some important compouds used in daily life) 1
  • कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक (Carbon and important compounds of carbon); हाइड्रोकार्बन (Hydrocarbons); कार्बन के अपररूप (Allotropes of carbon); क्लोरोफ्लुओनी कार्बन या फियीन (Chloro-Fluorocarbon or Freons), सी.एन.जी (Compressed Natural gas), बहुलक (Polymers) साबुन एवं अपमार्जक (Soap and detergents)
  • विशेषण (Dispersion of ligla); बैंस के प्रकार (Type of lenses); दृष्टि दोष तथा उसका निवारण (Defects of vision and their corrections)
  • अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिक अनुसंधान कार्यक्रम (Space And Information Technology) भारत का अंतरिक्ष अनुसन्धान कार्यक्रम (space research program of india) सुचना प्रोधोगिकी(Information Technology).
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली (General terminology related to genetics); मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम (Mendel’s law of inheritance); गुणसूत्रों की संरचना (Structure of Chromosomes); न्यूक्लिक अम्ल (Nucleic Acids); प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त (Central dogma of protein synthesis); मनुष्य में लिंग निर्धारण (Sex determination in human);
  • पर्यावरण अध्ययन (Environmental study); पारिस्थितिक तंत्र की संरचना (Structure of ecosystems); पारिस्थितिक तंत्र के जैविक घटक (Biotic factors of ecosystem); पारिस्थितिक तंत्र में उर्जा प्रवाह Energy flowin ecosystem); जैव भू रसायनिक चक (Biogeochemical eyeles); जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी (Biotechnology: General information); जैवपेटेन्ट (Bio-patent); नई पादप किस्मो का परिवर्धन (Development of new plant varieties); ट्रांसजेनिक जीव या पराजीनी जीव (Transgenic organisms)
  • जन्तुओं का आर्थिक महत्व (Economic importance of animals); पादपो का आर्थिक महत्य (Economic importance of plants) |
  • रक्त समूह (Blood groups); रक्ताधान (Bloods transfusion); आर एच कारक (Rh factor); रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य (Pathogens and human health); कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य (Malnutrition and human health) मानव रोग कारण एवं निवारण (Human disease: Cause and cures) |

6- कम्प्यूटर का सामान्य ज्ञान

  • Characteristics of Computers.
  • Computers Organization including RAM, ROM, File system, Input & Output Devices.
  • MS-Office(Exposure of word, Excel/Spread Sheet, Power Point).

7- समसामायिक घटनाएं

  • राजस्थान, भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे ।
  • वर्तमान में चर्चित व्यक्त्ति, स्थान एवं संस्थाएं।
  • खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां।

[भागब]

VETERINARY SCIENCE

  1. INTRODUCTORY VETERINARY ANATOMY.
  2. INTRODUCTORY VETERINARY PHYSIOLOGY AND BIOCHEMISTRY.
  3. ANIMAL HUSBANDRY EXTENSION.
  4. INTRODUCTORY VETERINARY MEDICINE.
  5. MINOR VETERINARY SURGERY.
  6. INTRODUCTORY ANIMAL NUTRITION.
  7. INTRODUCTORY ANIMAL MANAGEMENT.
  8. INTRODUCTORY ANIMAL BREEDING AND GENETICS.
  9. INTRODUCTORY ANIMAL REPRODUCTION
  10. INTRODUCTORY VETERINARY PHARMACOLOGY.

Important information of RSSB Livestock Assistant Exam:

बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी वस्तुनिष्ठ परीक्षाओं में किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिये जाने के संबंध में अभ्यर्थी से पुष्टि करवाये जाने हेतु ओ.एम.आर. उत्तरपत्रक में पाँचवा विकल्प के संबंध में निम्नलिखित विशेष निर्देश लागू किये गये है

  • प्रत्येक प्रश्न के 05 विकल्प A, B, C, D, E. अंकित रहेगें। उनमें से अभ्यर्थी को केवल एक विकल्प को नीले बॉल पेन से गहरा गोल उत्तरपुस्तिका में सही उत्तर दर्शाने हेतु करना होगा। Each question has five options marked as A, B, C, D, E. You have to darken only one circle (bubble) indicating the correct answer on the Answer Sheet using BLUE BALL POINT PEN.
  • प्रत्येक प्रश्न के लिये विकल्पों में से केवल एक विकल्प को भरना आवश्यक होगा। It is mandatory to fill only one of the options for each question.
  • यदि अभ्यर्थी द्वारा किसी प्रश्न को हल नाहीं किया है तो उसके लिये पाँचवा विकल्प E को गोला गहरा करना होगा। यदि पाँचों विकल्पों में से किसी को भी गहरा नहीं किया जाता है तो ऐसे 10 प्रतिशत प्रश्नों तक प्रत्येक प्रश्न के 1/3 अंक घटाये जावेगें। If you are not attempting a question then you have to darken the circle ‘E’. If none of the five circles is darkend, one third (1/3) part of the marks of question shall be deducted.
  • प्रश्न पत्र हल करने के बाद अभ्यर्थी को यह सुनिश्चत करना होगा कि उसने प्रत्येक प्रश्न का एक गोला गहरा भर दिया है। इस हेतु निर्धारित समय के बाद अभ्यर्थी को 10 मिनट अतिरिक्त समय दिया जावेगा। After solving question paper, candidate must ascertain that he/she has darkened one of the circles (bubbles) for each of the question. Extra time of 10 minutes beyond scheduled time, is provided for this.
  • जिस अभ्यर्थी द्वारा 10 प्रतिशत से अधिक प्रश्नो को किन्ही पाँच गोलों में से गहरा नहीं भरने पर उसे अयोग्य किया जावेगा। A candidate who has not darkened any of the five circles in more than 10% question shall be disqualifed.

How To Download RSSB Rajasthan Livestock Assistant (Pashudhan Sahayak) Syllabus 2025:

To download the Rajasthan Staff Selection Board (RSSB) Livestock Assistant Syllabus for 2025 in PDF format, follow these steps:

  • Visit the Official RSSB Website:
  • Go to the official RSSB website: https://rssb.rajasthan.gov.in/examscheme
  • Navigate to the Syllabus Section:
  • On the homepage, locate and click on the “Syllabus” or “पाठ्यक्रम” section.
  • Select the Livestock Assistant Exam Syllabus:
  • In the syllabus section, look for the “Livestock Assistant 2025” or “पशुधन सहायक 2025” exam syllabus.
  • Click on the link to open the syllabus document.
  • Download the PDF:
  • Once the syllabus document is open, you can download it by clicking on the download icon or by right-clicking and selecting “Save As” to save the PDF to your device.

Important Links:

Download Syllabus (PDF) Click Here
Apply Online Form Details Click Here
RSSB Official Website Click Here
Join Sarkari Disha Channel WhatsappTelegram

Disclaimer: Candidates are advised to refer to the official notification (Advt) for precise details and updates.
Android App Join Facebook Join Whatsapp Join Telegram