Sarkari Disha

CBSE Board 12th Scrutiny Online Form 2020

Posted 18 July 20, 12:28 pm

CBSE Board Class 12th Scrutiny Online Form 2020

(Central Board of Secondary Education CBSE Board)

(Class X or XII Examination 2020)

Important Dates:
12th Result Declared: 13 July 2020

10th Result Declared: 15 July 2020

Verification Of Marks : 17-21 July 2020

Obtain Photocopy of Evaluated Answer Book : 01-02 August 2020

Re Evaluation : 07-08 August 2020

Scrutiny Fees:

Verification Of Marks Per Subject : Rs.500/-

Obtain Photocopy of Evaluated Answer Book Rs.700/-

Re Evaluation Per Subject  Rs.100/-

Notice:
  • केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12वीं के स्क्रूटिनी की तिथि जारी कर दी है। जो छात्र अपने अंक से संतुष्ट नहीं हैं वे स्क्रूटिनी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्क्रूटिनी के लिए आवेदन 17 से 21 जुलाई तक होगा। इसके लिए छात्रों को पांच सौ रुपये प्रति विषय देने होंगे। वहीं छात्र अपनी उत्तरपुस्तिका की कॉपी भी ले सकते हैं। बोर्ड की मानें तो छात्रों को उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी उपलब्ध करवायी जायेगी।
  • उत्तरपुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए छात्रों को एक से दो अगस्त तक आवेदन करने का मौका मिलेगा। बोर्ड के मुताबिक दो अगस्त को रविवार है। इसके बावजूद छात्र आवेदन कर सकते हैं। उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए छात्रों को सात सौ रुपये प्रति उत्तर पुस्तिका देने होंगे।
Official Website

 Download Class 12th Result

Download Class 10th Result

Download Notice For Scrutiny FormNew

Apply Online For Scrutiny (Class 12th)New

 

Android App Join Facebook Join Whatsapp Join Telegram